Maharajganj

जिलाधिकारी ने रात में जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरा में पहुंच जरूरतमंदों में बांटा कंबल


महाराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जिलाधिकारी अनुनय झा ने बुधवार की रात जिला अस्पताल और सीएचसी महराजगंज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान रास्ते में जो भी कम कपड़े में दिखा, डीएम ने उसे निशुल्क कंबल दिया।  निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सबसे पहले जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे। वहां पर उन्होंने ट्रॉमा सेंटर, एसएनसीयू, विभिन्न वार्डों और परिसर में स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया। ट्रॉमा सेंटर में मरीजों से बात कर उनका हालचाल लिया और ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिया। रैन बसेरा में और अस्पताल में जरूरतमंद मरीजों को कंबल भी वितरित किया। इसके बाद डीएम सीएचसी महराजगंज का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां ओपीडी, फार्मेसी, शौचालय और प्रसव कक्ष को देखा। जिलाधिकारी ने शौचालय और विभिन्न वार्डों में समुचित साफ–सफाई न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की और पूरे परिसर में साफ–सफाई सुनिश्चित करने के लिए कड़ा निर्देश दिया। उन्होंने फार्मेसी में स्टॉक रजिस्टर और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता की भी जांच की। उन्होंने सीएचसी में भी जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटा। सदर सीएचसी के निरीक्षण के बाद डीएम बस स्टेशन पहुंचे। उसका भी निरीक्षण किया। वहां भी जरूरतमंदों में कंबल वितरण किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, सीएमओ डॉ नीना वर्मा, उपजिलाधिकारी सदर दिनेश कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची